विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीते तीन माह में राजनीति बहुत हो चुकी, अब काम की बारी है। हरिद्वार नगर सीट पर चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों ने स्वास्थ्य और शिक्षा को मुद्दा बनाया था। रिंग रोड, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज और भूपतवाला में 30 बेड के अस्पताल के निर्माण के मुद्दे को भाजपा ने खूब भुनाया। राजनीतिक दल लगातार इन मुद्दों पर बहस करते दिखे। नतीजों के बाद अब लोग राजनीति खत्म कर काम शुरू होने के प्रतीक्षा में हैं।
लगातार पांचवीं बार भाजपा से विधायक बने मदन कौशिक का कहना है कि उत्तरी हरिद्वार में डिग्री कालेज को दो माह के अंदर जमीन दिलाकर वे काम शुरू करा देंगे।
यह हरिद्वार शहर क्षेत्र का पहला सरकारी डिग्री कॉलेज है। इसके अलावा रिंग रोड उनकी प्राथमिकता में है, जिसका काम वे जल्द से जल्द शुरू कराएंगे। चुनाव से पहले सरकार ने उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल और डिग्री कालेज बनाने की घोषणा की थी। साथ ही रिंग रोड की आधारशिला रखी गई थी।