डीएम रंजना राजगुरु ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में गन्ना पेराई सत्र लेकर बैठक की। उन्होंने गन्ना विभाग के अधिकारियों को चेताया कि किसी भी केंद्र पर गन्ने की घटतौली न की जाए। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने गन्ना चीनी मिल प्रबंधक को किसानों की सुविधा के लिए मिल गेट पर एक शिकायत निवारण केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को लंबी लाइनों में जूझना न पड़े। किसानों को समय से टोकन उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही गन्ना किसानो का समय पर गन्ने का भुगतान करना सुनिश्चित करे। उन्होंने गन्ने की तौल व मूलभूत सुविधाओं व गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वायरलेस कैमरे केंद्रों पर स्थापित करने के निर्देश दिए।