बागेश्वर: जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया शुक्रवार को कपकोट तहसील सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान आपदा से पूर्व विभाग की तैयारी पर चर्चा करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों विधायक सुरेश गड़िया चंपावत उपचुनाव मे भी व्यस्त हैं, राम सिंह कैड़ा, सुरेश गड़िया, फकीर राम टम्टा और शिव अरोड़ा घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है।