Read in App


• Tue, 16 Jan 2024 5:36 pm IST


माघ मेले में दिखाई दिया लोक संस्कृति और आस्था का अनूठा संगम , हाथी के स्वांग पर बैठे कंडार देवता


उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में माघ मेला (बाड़ाहाट थौलू) के चौथे दिन लोक संस्कृति और आस्था का अनूठा संगम दिखाई दिया. हाथी के स्वांग (लकड़ी का हाथी) के ऊपर सवार बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता की भव्य रथ यात्रा निकाली गई. पारंपरिक वेशभूषा में आई बाड़ाहाट की महिलाओं ने ढोल की थाप पर रासौं नृत्य किया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा. जगह-जगह यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इसके अलावा कंडार देवता की भोग मूर्ति की शोभा यात्रा भी निकाली गई.शोभायात्रा बाड़ाहाट स्थित कंडार देवता मंदिर से शुरू हुई, जो भैरवचौक, विश्वनाथचौक, रामलीला मैदान और मेन बाजार होते हुए मणिकर्णिकाघाट पहुंची. यहां कंडार देवता की विशेष पूजा-अर्चना की गई. जिसके बाद बस अड्डा, सब्जी मंडी और भटवाड़ी रोड़ होते हुए चमाला की चौरी पहुंची, जहां परंपरागत परिधानों में पहुंचे बाड़ाहाट, पाटा, संग्राली, बग्यालगांव, गंगोरी, लक्षेश्वर, बसुंगा और अन्य क्षेत्रों की ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों ने हाथी के स्वांग के साथ रासौं और तांदी नृत्य की प्रस्तुति दी. इस दौरान शोभायात्रा माघ मेले मंच पर भी पहुंची, जहां जिला पंचायत सदस्य सरिता चौहान ने स्वागत कर कंडार देवता की पूजा अर्चना की. यात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.