भेल हरिद्वार की हीप एवं सीएफएफपी की 16 यूनियनों ने शुक्रवार को लंबित मांगों के समर्थन में हीप मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने भेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
पंकज शर्मा और विकास सिंह ने कहा कि भेल प्रबंधन ने कोरोना की आड़ में कर्मचारियों को मिलने वाला बोनस, पीपी को पिछले दो साल से नहीं दिया है। मजदूरों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं नाइट अलाउंस, कैंटीन सब्सिडी, व्हीकल सब्सिडी या बंद कर दी है या फिर कटौती कर दी है। अधिकारियों की सुविधाओं में कोई कटौती नहीं हुई है। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन ने अभी तक वित्तीय वर्ष 2019-2020 और 2020-2021 के पीपी व बोनस की संयुक्त समिति की बैठक नहीं बुलाई है। वक्ताओं ने कहा कि दीपावली से पूर्व संयुक्त समिति की बैठक बुलाई जाए और दोनों वर्षों के पीपी और बोनस का भुगतान किया जाए।