भारतीय क्रिकेटर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत की स्थिति स्थिर बनी हुई है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर उन पर लगातार नजर रखे हुए हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पंत को बेहतर इलाज के लिए विदेश भी भेजा जा सकता है. ऋषभ पंत का हालचाल लेने दिल्ली से आई डीडीसीए की टीम देहरादून पहुंची है. टीम पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनकी स्थिति जानेगी और जरूरत पड़ी तो दिल्ली, मुंबई या फिर बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजने की तैयारी करेगी.