केंद्र सरकार द्वारा 125 करोड़ रुपए की लागत से संचालित मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना के अंतर्गत यमुना मसूरी पंपिंग योजना के तहत मसूरी में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। 85 किलोमीटर लंबी इस योजना के अंतर्गत सुवाखोली हाथीपांव भट्टा गांव कोल्हूखेत तक पेयजल लाइन बिछाए जाने का कार्य चल रहा है। आपको बता दें कि पर्यटन सीजन के दौरान मसूरी में पेयजल संकट गहरा जाता है जिससे कि पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा मसूरी में 125 करोड़ रुपए की लागत से मसूरी यमुना पंपिंग योजना का शुभारंभ 27 जनवरी 2020 को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत 11.7 एमएलडी पानी के भंडारण की क्षमता वाली योजना शुरू की गई है।
मसूरी : सतीश कुमार की रिपोर्ट।