Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 11:35 am IST


आज बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालेंगे हरीश रावत, धरने में डटे युवाओं को दिया समर्थन


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को मंडुवा पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी के माध्यम से हरीश रावत ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया. इसके बाद हरीश रावत एकता विहार स्थित धरना स्थल पहुंचे और वहां कई दिनों से धरनारत आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों को जायज ठहराया. वहीं, हरीश रावत ने मंगलवार को यानी आज बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नंगे पांव पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है.एकता विहार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार से धरना स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं कराने का आग्रह किया, ताकि अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुए आंदोलनकारियों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग ने 2021 में कनिष्ठ अभियंता सिविल और मैकेनिकल के पदों का अध्य्याचन किया था. इसी क्रम में लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से कनिष्ठ अभियंता के पदों के लिए भर्ती जारी कर दी गई, लेकिन सिविल के 251 पदों के लिए विज्ञप्ति अभी जारी नहीं की गई है.