अल्मोड़ा के धारानौला क्षेत्र से प्रेमी संग फरार हुई महिला बरामद हो गई है। महिला को उसके ही पति ने खोज निकाला साथ ही प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया है। दरअसल महिला तीन बच्चों की मां हैं जो अपने बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी। जिसके बाद नंदू ने पुलिस में तहरीर दी थी। पत्नी चितई के पास किसी युवक के साथ देखी गई है। जिसे देख नंदू का पारा चढ़ गया और पत्नी के साथ मिले युवक को खूब खरी.खोटी सुनाई। मौकंे पर दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी को पति के साथ घर भेज दिया है।