भिकियासैंण। सीएचसी भिकियासैंण में नशा हटाओ, पलायन रोको, पहाड़ बचाओ समिति के संयोजन में कार्यक्रम हुआ। समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद नैनवाल ने डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ व आशाओं को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग के योगदान को जनमानस हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर अस्पताल के प्रभारी डॉ. पियूष रंजन, डॉ. प्रतीक, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवाल, बाड़नाथ सोसाइटी के अध्यक्ष बालम नाथ, प्रधान हरीश बोडाई, धन सिंह, विनोद रावत, कुबेर चंद्र, जगत सिंह, दरबान बिष्ट, वीर बिष्ट, उमेश चंद्र, दिनेश घुघत्याल, नीरज बिष्ट, भगत रावत, संजय बंगारी आदि मौजूद रहे।