देश के मेंटॉर कार्यक्रम को लेकर NCPCR के पत्र पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र को घेरा है। दरअसल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह अपने 'देश का मेंटॉर' कार्यक्रम तब तक निलंबित कर दे जब तक इसकी खामियों को दूर न कर लिया जाए. इसमें सी एम केजरीवाल का कहना है कि अगर देश में कोई अच्छा काम हो रहा है तो उसे रोकने की बजाय पूरे देश में लागू करना चाहिए. उन्होंने BJP सरकार से निवेदन किया है कि इसमें राजनीति न करें क्युकी ये गरीब बच्चों के भविष्य का सवाल है और इस कार्यक्रम के जरिए शिक्षा एक जनांदोलन बन रहा है. आपको बता दें की इस प्रोग्राम में देश के 44 हज़ार पढ़े-लिखे युवा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1.76 लाख बच्चे जो समाज के गरीब तबके से आते हैं, उन्हें करियर संबंधी गाइडेंस और मेंटरिंग देते हैं.