DevBhoomi Insider Desk • Mon, 25 Apr 2022 7:19 am IST
पंचायती राज दिवस पर देशभर के 29 प्रधानों को मिला पुरस्कार
Panchayati Raj Day अगर प्रधानमंत्री तक का सफर तय करना है तो पहले प्रधानी सीखनी होगी। अगर आप में काबिलियत है तो कोई भी आपको आगे बढऩे से नहीं रोक सकता। यह बातें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर कही। रविवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं रेखा आर्य ने कहा कि पंचायती राज की शुरुआत ग्राम के वार्ड सदस्य से होती है। इस व्यवस्था के तहत जुड़े होने से जनता के बीच जाने का मौका मिलता है।