DevBhoomi Insider Desk • Thu, 25 May 2023 9:00 pm IST
विकासनगर में हाट बाजार कारोबारियों से अवैध वसूली का मामला, HC ने SHO से मांगी जांच रिपोर्ट
देहरादून के विकासनगर तहसील में हाट बाजार व्यवसायियों से अवैध रूप से वसूली करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता से कहा है कि जो शिकायत की सीडी उन्होंने कोर्ट में पेश की है, उसकी प्रति विकासनगर थाने के एसएचओ के सामने पेश करें. एसएचओ उसकी जांच कर कार्रवाई करके उसकी रिपोर्ट कोर्ट में 28 जून तक पेश करें.दरअसल, विकासनगर निवासी मोहम्मद इस्लाम ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि विकासनगर में हाट बाजार लगाया जाता है. इसके एवज में उनसे अवैध रूप से वसूली की जा रही है. यह वसूली सरकार के खाते में जमा नहीं होती है न ही इसकी कोई रसीद उन्हें दी जाती है.