Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Jul 2022 2:29 pm IST


गोपेश्वर में स्वच्छ विद्यालयों को मिला पुरस्कार


राजकीय अटल आदर्श विद्यालय राइंका गोपेश्वर में सोमवार को जनपद स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। स्वच्छ विद्यालय पोर्टल पर अंकित सूचना के आधार पर ऑनलाईन माध्यम से चमोली जनपद के 18 विद्यालयों को ओवर ऑल कैटिगरी में आठ तथा सबकैटिगरी में 25 सहित कुल 33 पुरस्कार प्रदान किए गए। बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। विद्यालयों द्वारा स्वच्छ विद्यालय पोर्टल पर अंकित सूचना के आधार पर ऑनलाईन माध्यम से विद्यालयों का चयन किया गया। जिसमें जनपद चमोली से 18 विद्यालयों को ओवर ऑल कैटिगिरी में आठ तथा सबकैटिगिरी में 25 सहित कुल 33 पुरस्कार मिले। इनमें से कुछ विद्यालयों ने ओवर ऑल कैटिगिरी तथा सब कैटिगिरी दोनों में टॉप रैंकिंग हासिल की। विद्यालयों में बच्चों की स्वच्छता हेतु शौचालय, पानी, हाथ धोने की सुविधा, कोविड-19 के नियमों का अनुपालन, बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन जैसे मानकों के आधार पर स्वच्छ विद्यालय पोर्टल के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया। जिनके आधार पर अंक प्राप्ति के उपरान्त ऑनलाईन मेरिट सूची तैयार हुई।