अल्मोड़ा-रानीखेत में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के माध्यम से विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को आयुष रक्षा किट का वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग के डॉ. संजय श्रीवास्तव आदि ने बुधवार को इसके तहत तहसीलदार विवेक राजौरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीप जोशी, पूर्ति निरीक्षक मनोज सती सहित कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट प्रदान की। इस मौके पर डॉ. जितेंद्र पपनोई आदि मौजूद रहे।