Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 5:49 pm IST


मच्छी तालाब सीमाद्वार कैंट विधानसभा में महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन


देहरादून कैंट विधानसभा के मच्छी तालाब सीमाद्वार में महिला सम्मेलन, ' हमें आप पर गर्व है ' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व चंडीगढ़ प्रभारी श्री वैभव वालिया ने उपस्थित मातृशक्ति से आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम में वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी रही संतोष सैनी, हरमेश कौर, माला, बॉबी, अमन सिंह, महेंद्र, मोहम्मद असलम, पंकज रावत, पंकज, सूरज पंवार आदि मौजूद थे । 
वैभव वालिया ने कहा कि आज ही हमारी पार्टी की नेता प्रियंका गांधी जी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40% टिकट देने की बात कही है। कांग्रेस ने ही देश को पहली महिला प्रधानमंत्री, पहली महिला राष्ट्रपति, पहली महिला स्पीकर भी दी है। कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी जी भी महिला हैं। महंगाई की मार से त्रस्त इस दौर में महिलाओं को बदलाव के लिए और महंगाई से निजात के लिए कांग्रेस का साथ देना चाहिए। इस आयोजन में उपस्थित सभी महिलाओं ने वैभव वालिया को अपना सहयोग एवम समर्थन देने का विश्वास दिलाया।