Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Nov 2021 4:20 pm IST

जन-समस्या

15 दिन से ऑनलाइन कार्य ठप


बागेश्वर: तहसील के बिलौरी डाकघर में पिछले 15 दिन से ऑनलाइन कार्य नहीं हो रहे हैं। इस कारण खाताधारक परेशान हो गए हैं। खाताधारक न तो राशि जमा कर पा रहे हैं और न निकाल ही पा रहे हैं। उन्होंने विभाग से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। सीबीएस सिस्टम से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी पर नाराजगी जताई। क्षेत्रीय लोगों जनप्रतिनिधियों ने डाक अधीक्षक अल्मोड़ा को भी शिकायत दे दी है। परंतु अभी तक समस्या का निराकरण नही किया गया। समस्या के चलते जिसमें रजिस्ट्री, आरडी,सहित सभी कार्य बंद पड़े है । उन्होंने जल्द व्यवस्था नही सुधारने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।