Read in App


• Fri, 22 Mar 2024 11:38 am IST


Breaking : राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की ली बैठक, दिए ये अहम निर्देश


राज्यपाल रि.लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन देहरादून में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक ली।

बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और शासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में ‘‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’’ पर सभी कुलपतियों द्वारा किए जा रहे शोध विषयों पर अपने-अपने प्रस्तुतीकरण दिये गए।

बता दे कि पूर्व में राज्यपाल द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को राज्य हित में योगदान के लिए एक वर्ष तक अपने गहन शोध के माध्यम से अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे जो राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

विश्वविद्यालयों द्वारा अपनी विशेषज्ञता के अनुसार अपने शोध के विषय चयन किया गया है इस संबंध में सभी कुलपतियों द्वारा वर्तमान तक की प्रगति का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया गया।