पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के ग्लैमर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों तक में होने लगे हैं। बता दें कि सोनम बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ डांस इवेंट्स भी करके आईं हैं।
सोनम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और फोटोज शेयर करती रहती हैं जिस पर फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं। इन दिनों इस पंजाबी कुड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी संवरी नजर आ रही हैं।
मल्टीकलर का लहंगा पहने सोनम अपनी अदाओं का तीर चला रही हैं और फैंस को घायल कर रही हैं। वहीं सोनम को दुल्हन के रूप में देख यूजर्स के दिलों के धड़कनें बढ़ गईं हैं और वे उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने लगे हैं।