चमोली-चमोली जिले में मुसीबत के समय लोगों की सहायता करने वाला युवाओं का संगठन एलडीआरफ फिर जन सहयोग के लिये आगे आया है। एलडीआरएफ की टीम और आईपीएलईडीजीई ने कोरोना संकट काल में 180 परिवारों को राशन किट व जरूरी सामान वितरण किया है। एलडीआरएफ के सुरेंद्र रावत, अंकोला पुरोहित, लक्ष्मण राणा, राजा तिवारी, के के सेमवाल, विपिन्न कंडारी सूर्य प्रकाश पुरोहित ने बताया है कोरोना संकट काल के मौजूदा वक्त में संगठन सेवा के कार्य में जुटा है। इस अवसर पर आयुष, सूर्य पुरोहित, प्रियाशं अग्रवाल आदि मौजूद थे।