Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Feb 2022 10:30 am IST


आशा सुगमकर्ताओं का आयोजित प्रशिक्षण शिविर समाप्त


बागेश्वर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा सुगमकर्ताओं का आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है। इस दौरान राजस्थान से आए प्रशिक्षकों ने उन्हें विविधि जानकारियां दी। सुगमकर्ताओं ने भी काम के दौरान फील्ड में आने वाली परेशानी से उन्हें रूबरू कराया।  जिला आशा प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण उत्थान समिति सभागार में सहभागी, क्रियान्व्यन व मूल्यांकन पर आयोजित प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसमें 16 सुगमकर्ताओं के अलावा ब्लॉक समन्वयकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में समुदाय के साथ बैठक कर समस्याओं को पहचानना और उसका समाधान करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस काम के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा भी किया गया। खेल विधि के अनुसार समस्याओं को पहचानने के बारे में बताया गया। राजस्थान से आयीं अनुष्का और महेंद्र ने समाज में समुदाय के महत्व के बारे में बताया।