Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 7:04 pm IST


मसूरीः सीओ ने की पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा


मसूरी। कोतवाली सभागार में सीओ मसूरी ने कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप सीएलजी की बैठक की गई जिसमें वरिष्ठ नागरिकों सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ यातायात नियंत्रण सहित विभिन्न समस्याओं पर बैठक ली वहीं कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों पर भी चर्चा की गई व इसके लिए सख्ती करने का निर्णय लिया गया। कोतवाली में आयोजित बैठक में विभिन्न संगठनों के लोगों ने यातायात की समस्या को गंभीर बताया व कहा कि आये दिन जाम लगते हैं वहीं पार्किंग, कोविड गाइड लाइन, तेर रफतार वाहनों पर रोक व ट्रिपल सवारी आदि के साथ ही रोड़ो के किनारे डंप किए जा रहे निर्माण सामग्रियों की समस्या रखी व इसका समाधान करने के लिए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि यह बैठक पर्यटक सीजन व आम जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए आयोजित की गई जिसमें एक ग्रुप बनाया जायेगा जिसके माध्यम से पुलिस को समस्यायें भेजी, शिकायतें की जायेंगी व सुझाव दिए जायेगे ताकि उनका समाधान हो सके। इसी ग्रुप के माध्यम से बाहर से आने वाले फेरी करने वालों का चालान किया जायेगा ताकि स्थानीय व्यापारियों को इसका लाभ मिले। वहीं मसूरी मंे पुलिस की कमी को दूर करने के लिए कहा गया ताकि शहर की व्यवस्था पटरी पर आ सके। सीओ ने विश्वास दिलाया है कि जो समस्यायें रखी गई हैं उनका समाधान किया जायेगा। इस मौके पर सीओ नरेद्र पंत ने कहा कि यहां पर बैठक में कई समस्याओं के बारे में लोगों ने बताया जिसमें यातायात नियंत्रण, बाहर से आने वाले फेरी वालों व उनके सत्यापन के बारे में कहा गया। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले फेरी वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी व उनका सत्यापन किया जायेगा। वहीं नशे व साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है, जिसमें सहयोग की अपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि अभी फोर्स की कमी है क्यों कि पुलिस अभी कंुभ में तैनात है लेकिन जैसे जैसे सीजन शुरू होगा अतिरिक्त फोर्स की तैनाती यहां पर की जायेगी। जहां तक कोविड गाईड लाइन के पालन की बात है तो पुलिस लगातार चालान कर रही है वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंश के लिए गोल घेरे बनवा दिए गये हैं। इस मौके पर कोतवाल देवंेद्र असवाल, एसएसआई मनोहर रावत, एसआई सूरज कंडारी, जगजीत कुकरेजा, आर एन माथुर, महिमानंद, शान, सुंदर पंवार, अवतार कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, विपिन चतुर्वेदी, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।
रिपोर्ट- सतीश कुमार