बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को देश ही नहीं विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। कई हॉलीवुड सितारे भी किंग खान को पसंद करते हैं और उनके अच्छे दोस्त भी हैं। उन्हीं में से एक जेरार्ड बटलर भी हैं।एक बातचीत में जेरार्ड बटलर ने बताया कि एक बार शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत में उनके लिए पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड अभिनेता ने जेरार्ड बटलर को इंडियन डांस सिखाया था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी उनके लिए एक खास पार्टी का आयोजन किया है।
एक इंटरव्यू में हॉलीवुड एक्टर ने बताया कि उस पार्टी में उन्होंने शाहरुख खान से ढेर सारी बातें की। जेरार्ड बटलर ने किंग खान के डांस को लेकर कहा, 'हमने एक रात शाहरुख खान के घर पार्टी की था और वह मुझे दिखा रहे थे कि इंडियन डांस कैसे किया जाता है, इसके बाद उन्होंने मुझे डांस करना सिखाया।'
इंटरव्यू में जेरार्ड बटलर ने ये भी कहा, 'मैं वास्तव में एक बार यात्रा कर रहा था। मैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अच्छे दोस्त हैं, वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और हम उसी होटल में ठहरे थे, मैं अपने सात दोस्तों के साथ वहां ठहरा हुआ था और हम बालकनी में बैठ हुए थे तभी उन्हें डांस करते देखा था।' जेरार्ड बटलर ने यह भी बताया है कि मानसून वेडिंग उनकी सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक हैं, इसके अलावा दिग्गज अभिनेता ने और भी ढेर सारी बातें कीं।