Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Sep 2022 4:35 pm IST


बागेश्वर में निकली चटख धूप, किसानों को राहत


बागेश्वर :  लगातार बारिश के बाद बुधवार को जिले में चटख धूप निकली है। इससे सबसे अधिक राहत किसानों को मिली है। जिले घान कटाई, मढ़ाई तथा पशुओं के लिए काटे गए चारा सुखाने में किसान सुबह से मशगूल हैं। गत दिनों बारिश से उनकी दिनचर्या पूरी तरह पटरी से उतर गई थी, जो अब धीरे- धीरे पटरी पर आ रही है। प्रगतीशील किसान प्रताप सिंह ने बताया कि यदि 15 दिन तक इसी तरह की धूप रहेगी तो किसान अपनी फसल तथा जानवरों के लिए चारा भंडारण कर लेंगे। गत दिनों बारिश से काफी नुकसान किसानों को उठाना पड़ा।