पिथौरागढ़ : देवलथल सुरौली में लोग गुलदार के आतंक से परेशान हैं। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने बताया कि आए दिन गुलदार आबादी के बीच पहुंच रहा है। बीते रोज ही गुलदार ने गोठ में घुसकर एक बकरी को अपना निवाला बना लिया। इससे पूर्व भी कई मवेशियों का गुलदार शिकार कर चुका है। गुलदार की बढ़ती सक्रियता के बाद लोग डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि गुलदार इंसानों पर हमला कर सकता है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।