Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Aug 2023 1:28 pm IST


जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत


ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, मसूरी फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे. टीम ने काफी मशक्कत के बाद खाई में गिरे युवक को निकालकर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पर्यटक की मृत घोषित कर दी.पैर फिसलने से खाई में गिरा युवक: मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते देर शाम शहर के पर्यटन स्थल जॉर्ज एवरेस्ट में 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई. मृतक दिल्ली से अपने चाचा और अन्य रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिए आया था. उन्होंने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क के पास युवक पैर फिसलने से खाई में गिर गया था. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने कहा कि युवक काफी गहरी खाई में गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.