Read in App


• Tue, 26 Sep 2023 10:37 am IST


स्वास्थ्य महानिदेशक ने श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण किया


श्रीनगरः उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने आज अचानक श्रीनगर स्थित संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड और सयुंक्त अस्पताल के डॉक्टरों के लिए बनाए जा रहे आवसीय भवनों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आवासीय भवनों का निर्माण कर रही संस्था के अधिकारियों से देहरादून में निर्माण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए. इसके बाद डीजी हेल्थ ने पौड़ी जिले के हर ब्लॉक के सीएचसी, पीएससी अस्पतालों की वीसी के माध्यम से बैठक भी ली. उन्होंने सभी को डेंगू के रोकथाम के संबंध में सख्त आदेश भी दिए.