Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Dec 2022 1:30 pm IST

मनोरंजन

Suhail Khan Birthday: 52 साल के हुए एक्टर, फ़िल्मी कहानी से कम नहीं थी लव स्टोरी, शादी के 24 साल बाद पत्नी से हो गए अलग


‘खान ब्रदर्स’ के सबसे छोटे भाई सोहेल खान आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सुहेल खान का जन्म 20 दिसंबर 1970 को हुआ था। उन्होंने अपने पिता सलीम खान की तरह स्किप्ट रा‌इटिंग और भाई सलमान खान की तरह एक्टिंग और दूसरे भाई अरबाज खान की तरह फिल्म निर्देशन में भी काम किया है लेकिन उन्हें इतनी सफलता नहीं मिली  जितनी उनके पिता और भाइयों मिली है। उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म ‘औजार’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके बड़े भाई सलमान खान, संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने अपने  दोनों भाइयों  सलमान और अरबाज को ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में डायरेक्ट किया।
इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल ही।  इसके बाद उन्होंने साल 1999 में एक बार फिर सलमान खान, अरबाज खान और  रानी मुखर्जी के साथ फिल्म ‘हेलो ब्रदर’ का निर्देशन किया लेकिन ये फिल्म ऑडियंस पर कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सकी। सोहेल खान ने 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। आपको बता दें कि सोहेल खान इस साल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहे। इस साल उनका उनकी पत्नी सीमा सचदेह का तलाक हो गया है। इस कपल की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी।  दोनों ने साल 1998 में घर से भाग कर शादी की थी।