मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत से उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा. कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत रवाना हो गए. ऐसा इसीलिए क्योंकि सीएम धामी कोई भी समय गंवाए बगैर ही उपचुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी सीधे गुरु गोरखनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे और उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया है. चंपावत सीट को जातिगत समीकरणों के आधार पर धामी के लिए आसान माना जा रहा है. पहाड़ी जिले की इस सीट पर करीब 54 फीसदी ठाकुर मतदाता हैं. सीएम धामी भी ठाकुर हैं. इस सीट पर 24 फीसदी ब्राह्मण हैं. ब्राह्मणों को परंपरागत रूप से बीजेपी का वोटर माना जाता है. चंपावत सीट पर 18 फीसदी दलित और चार फीसदी मुस्लिम वोटर भी हैं. इस तरह वोटों के गुणा-गणित को देखते हुए बीजेपी ने सीएम धामी को चंपावत से उपचुनाव लड़ाना मुफीद समझा.