Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Nov 2021 11:27 am IST


चीन बॉर्डर पर पिथौरागढ़ में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, सीएम धामी ने किया लोकार्पण


सीएम पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ दौरे पर हैं। सीएम यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया। वहीं सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हर प्रदेशवासी की आन, बान और शान है। यहां लहराता ये तिरंगा आम जनमानस की देशभक्ति को और मजबूत करेगा।मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि पिथौरागढ़ में 'आजादी के अमृत महोत्सव' को आगे बढ़ाते हुए यहां स्थित वरदायिनी मंदिर परिसर में स्थापित किए गए 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण करने व इसको फहराने का सौभाग्य मिला। वहीं सीएम धामी अपने व्यस्त शेड्यूल के दौरान कुछ समय मॉर्निंग वाक के लिए भी निकाले। रास्ते में उन्हें दो नन्हें-मुन्ने बच्चे मिल गए. सीएम धामी ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और स्वास्थ्य के प्रति उनकी जागरूकता की सराहना की जिसकी फोटो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की।