हल्द्वानी। धनतेरस पर्व के दिन शुक्रवार तड़के से ही सरोवर नगरी नैनीताल सहित पूरे जिले में मौसम ने करवट बदल ली है। यहां हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली सहित मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा हो रही है। अचानक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण वर्षा होने से तापमान में भी गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि हो गई है।