भू-धंसाव से कारण हडियाडी में अवरूद्ध धरासू-जोगथ मोटरमार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। इससे दिचली और गमरी पट्टी की करीब 50 हजार की आबादी ने राहत की सांस ली है। एक दिन पहले ही इस मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई थी।यह मोटरमार्ग दिचली और गमरी पट्टी के 40 से अधिक गांवों लाइफ लाइन माना जाता है। मार्ग बंद होने से इस इलाके के लोग तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट चुके थे। 15 दिन पहले धरासू-जोगथ मोटरमार्ग पर हडियाडी के पास चिन्यालीसौड़ झील के पानी से भूधंसाव होने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। लोक निर्माण विभाग लगातार मार्ग को बहाल करने में जुटा था।