Read in App


• Sun, 24 Jan 2021 5:46 pm IST


स्टेट जीएसटी की टीम ने फर्म पर मारा 8 करोड़ का छापा



राज्य माल और सेवा कर विभाग (स्टेट जीएसटी) की टीम ने करीब आठ करोड़ रुपये के आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) के फर्जीवाड़े में कोटद्वार की एक इस्पात (इंगट निर्माता) फर्म पर छापा मारा। साथ ही टीम ने कंपनी के कार्यालय से तमाम रिकॉर्ड जब्त किए और फैक्ट्री परिसर में माल से लदे पांच ट्रक सीज कर दिए। हालांकि, इतने बड़े फर्जीवाड़े के आरोपित संचालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। वहीं अन्य जानकारी के मुताबिक उत्तरांचल इस्पात में फर्जी खरीद के जरिये करीब आठ करोड़ रुपये के बिल लगाए गए और इस पर आइटीसी प्राप्त करने का दावा भी कर दिया। लिहाज़ा विभागीय जांच में यह बात पकड़ में आई तो अधिकारी सकते में आ गए। संयुक्त आयुक्त सुनीता पांडे के नेतृत्व हरिद्वार व देहरादून के 18 कार्मिकों की टीम कोटद्वार रवाना की गई। आयुक्त राज्य कर अहमद इकबाल के अनुसार संबंधित फर्म दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों की फर्जी फर्मों का नेटवर्क बनाकर आइटीसी फर्जीवाड़े में लगी थी। खरीद नहीं की जा रही थी, जबकि बिल तैयार किए जा रहे थे। ताकि यह दिखाया जा सके कि बड़े पैमाने पर खरीद की जा रही है।