Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jul 2023 3:35 pm IST


बाढ़ में डूबा हरिद्वार, केंद्रीय मंत्री का हालचाल लेने प्रभारी मंत्री गए हैं दिल्ली दरबार!


उत्तराखंड में प्रभारी मंत्री अपने प्रभार और अपने क्षेत्र का किस तरह से ध्यान रख रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण हरिद्वार जिला है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज से जुड़ा है. दरअसल, 5 दिनों से हरिद्वार का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न है लेकिन प्रभारी मंत्री न वहां पहुंचे हैं और न ही कोई बयान सामने आया है. अब कांग्रेस ने इस मामले में सतपाल महाराज को घेरा है.कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार और प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज को घिरते हुए कहा है कि, लाखों लोग आपदा की चपेट में हैं, मुख्यालय से संपर्क टूटा हुआ है लेकिन पर्यटन, पीडब्ल्यूडी जैसे बड़े मंत्रालय संभाल रहे हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज दिल्ली में अपने मंत्री गिरिराज सिंह का घुटना देखने के लिए गए हुए हैं.

बता दें कि, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. गुरुवार को खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदाग्रस्त इलाकों में पहुंचकर लोगों का हाल-चाल जानने के लिए निकले थे. स्थानीय विधायक और अधिकारी मौके पर बने हुए हैं. शहर में चारों तरफ कांवड़ियों के हुजूम के बीच इस कदर अव्यवस्थाओं फैली हुई हैं कि प्रशासन कांवड़ को देखे या हरिद्वार में आ रहे पानी के सैलाब को देखे. इस स्थिति पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सतपाल महाराज को लेकर तीखी टिप्पणी की है.