यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। यूट्यूब पर अरमान मलिक के वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है। अरमान ने रियाल लाइफ में दो शादियां की है। वहीं अब उन्होंने तीसरी शादी भी कर ली है लेकिन जैसे ही वह तीसरी बीवी को घर लेकर आते हैं घर में बवाल मच जाता है।
चिरायु पायल मलिक ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक घर पर हैं, तभी अरमान अपनी तीसरी पत्नी को लेकर घर आ जाते हैं।
पायल अरमान की तीसरी पत्नी को देख कर भड़क जाती हैं और फिर वह कृतिका को बुलाती हैं। ऐसे में पायल जूतियों से उनकी तीसरी बीवी को मारने की बात कहती हैं। कृतिका भी अरमान को अपशब्द बोलकर जलील करती हैं। पायल और कृतिका अरमान और उनकी तीसरी पत्नी को काफी भला बुरा कहते हैं। आपको बता दें कि अरमान ने सच में तीसरी शादी नहीं की थी बल्कि वह पायल और कृतिका के साथ प्रैंक कर रहे थे। काफी समय तक दोनों को परेशान करने के बाद आखिर में वह उन्हें सच्चाई बता देते हैं और फिर कृतिका और पायल उन्हें गले लगा देती हैं।