चम्पावत: पर्यटन विभाग ने चम्पावत में साइकिल रेस का आयोजन किया। पांच किमी से अधिक रेस में 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाई। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने कहा कि साइकिल का प्रयोग करने से शारीरिक विकास होने के साथ ही ईधन की भी बचत होती है। साइकिल रैली पर्यटक आवास गृह चम्पावत से सिलिंगटाक तक निकाली गई। प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।