आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा था। इस दौरान उन्होंने ने कर्नल अजय कोठियाल का नाम आप के सीएम पद के उम्मीदवार के लिए घोषित किया। तो कोठियाल भाव-विभोर थे। उन्होंने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की तारीफ करते हुए उसे अपने राजनीति में आने का कारण बताया। कोठियाल ने कहा कि न तो मैं पॉलिटिशियन हूं न मैं पॉलिटिक्स जानता हूं मैं भोले का फौजी बनकर युवाओं और महिलाओं के साथ मिलकर राज्य का पुनर्निर्माण करूंगा।