DevBhoomi Insider Desk • Mon, 28 Feb 2022 5:55 pm IST
नेशनल
अमूल ने दिया ग्राहकों को झटका
देशभर में अमूल दूध का एक बड़ा और जाना-पहचाना ब्रान्ड है। सोमवार को कंपनी ने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है । दरअसल, अमूल ने बाजारों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार नई कीमतें मंगलवार से लागू की जाएंगी। आपको बता दें की कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद अब एक मार्च से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजार में अमूल गोल्ड की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर और अमूल शक्ति का दाम 56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। गौरतलब है कि करीब सात महीने पहले ही अमूल दूध के दामों में बदलाव किया गया था। वहीँ अब फिर से कंपनी की ओर से ग्राहकों पर बोझ बढ़ाया गया है। कंपनी की ओर से इस संबंध में कहा गया है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया गया है।