हरिद्वार : हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री हाल में बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए, मगर पहचान नहीं हो पाई। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह यात्री हाल में शव पड़े होने की सूचना मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान कराने की कोशिश की। मगर पहचान नहीं हो पाई। मौत के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। मृतक की उग्र करीब 70 वर्ष है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए फोटो और सूचना सभी जगहों पर फ्लैश की गई है।