Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 12:15 pm IST


मलबा आने से तीन घंटे बंद रही थराली-देवाल सड़क


चमोली-रविवार सुबह थराली-देवाल मोटर मार्ग पर सुबह 5 बजे सुनगाड गदेरे के पास चट्टान गिरने से भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे यह मार्ग करीब तीन घंटे तक बंद रहा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। सुबह 7 बजे लोक निर्माण विभाग ने सड़क खुलवाने के लिए जेसीबी भेजी और 8 बजे यातायात सुचारु हो पाया। सड़क बंद होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। रमेश, राजेंद्र, सुरेंद्र आदि का कहना है कि इस स्थान पर पहाड़ी से बार-बार मलबा आता रहता है, जिससे यातायात बाधित हो जाता है और लोग सामान आदि खरीदने के लिए समय पर बाजार नहीं पहुंच पाते हैं। पिछले सप्ताह भी यहां पर 24 घंटे सड़क बंद रही थी।