Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Feb 2023 8:30 am IST

मनोरंजन

Television की दुनिया में फिर वापसी कर रहे हैं करण कुंद्रा, इस शो में बनेंगे वैम्पायर


 टेलीविजन अभिनेता करण कुंद्रा वैसे तो तेजस्वी के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से खूब लाइमलाइट रहते हैं। वहीं अब वह जल्द ही अपने नये शो 'तेरे इश्क में घायल' से टीवी पर धमाकेदार वापसी करने की भी तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि एक ग्रैंड इवेंट में शो को लॉन्च किया गया था। इस बीच एक्टर ने अपने शो को लेकर कई सारे किस्से शेभी सुनाये।
एक्टर ने ये भी बताया कि तेरे इश्क में घायल शो के बारे में उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का रिएक्शन कैसा था...? एक्टर ने बताया कि ये एक सुपरनैचुरल टाइप का शो है। तेजस्वी भी ऐसे ही एक शो नागिन 6 का हिस्सा रह चुकी हैं। ऐसे में करण कुंद्रा के लिए तेजस्वी की सलाह जरूरी तो बनती है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें ये शो ऑफर हुआ था तो तेजस्वी भी वहां थी और उन्होंने इसके लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था। बता दें कि, 'तेरे इश्क में घायल' मकलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहा है।  ये एक सुपरनैचुरल शो है जिसमें करण कुंद्रा वैम्पायर का किरदार निभाते नजर आएंगे।