Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Mar 2023 11:50 am IST


300 मीटर नीचे खाई में गिरी बेकाबू बोलेरो, नदी में समाई


पौड़ी सतपुली तहसील क्षेत्र में मंगलवार 21 मार्च को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो गाड़ी पहाड़ी से सीधे 300 मीटर नीचे खाई में नयार नदी में समा गई. इस हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.जानकारी के मुताबिक ये हादसा सतपुली-चमासूधार मोटर मार्ग पर पुल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग सतपुली से चमासूधार की ओर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण खो गया और बोलेरो सीधे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और नयार नदी में समा गई. राहगिरों ने हादसे की सूचना राजस्व प्रशासन को दी, जिस पर राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई.