राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में पैसे ट्रांसफर करने का नकली स्क्रीनशॉट दिखाकर कारोबारी से बदमाशों ने 70 लाख रुपए लूट लिए। जिसके बाद पुलिस सकते में आ गई है जांच में लग गई।
इस दौरान पुलिस ने जांच के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो गई है।
बता दें कि शुक्रवार रात दरियांगज में 70 लाख रुपये लूट की कॉल से पुलिस के कान खड़े हो गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वरुण वर्मा, मनोज उर्फ मोनू, अमित व वरुण कतियाल के तौर पर हुई है। सभी से पूछताछ की जा रही है।