DevBhoomi Insider Desk • Tue, 24 May 2022 11:30 am IST
खेल
श्रीलंका की जगह बांग्लादेश को मिल सकती है एशिया कप की मेजबानी
एशिया कप 2022 का आयोजन इसी महीने अगस्त और सितंबर के महीने में होना है, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट की मेजबानी पर संशय बना हुआ है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पहले श्रीलंका को इसकी मेजबानी दी थी, लेकिन यहां चल रहे आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता के बीच किसी दूसरे देश में एशिया कप के आयोजन की बात हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका में आर्थिक संकट को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की मेजबानी के दूसरे विकल्पों की तलाश शुरू कर दी। भारत और पाकिस्तान पहले ही इस रेस से बाहर हैं। ऐसे में बांग्लादेश को एशिया कप 2022 की मेजबानी दी जा सकती है।
एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त 2022 से होगी और 11 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। वहीं, श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने अपने देश के लोगों से कहा है कि आने वाले दो महीने उनके लिए सबसे मुश्किल होने वाले हैं। वहां, खाद्य पदार्थों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और हर सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं।