DevBhoomi Insider Desk • Sat, 21 Jan 2023 1:57 pm IST
युवती ने वीडियो कॉल करके बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करके ठगे ₹14 लाख
मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिटायर कर्मचारी से वीडियो कॉल कर अश्लील फोटो वीडियो बनाकर युवती द्वारा 14 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि वो बदनामी के डर से उसके चंगुल में फंस गया. वहीं पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ रिटायर्ड कर्मचारी: आप भी व्हाट्सएप चलाते हैं तो सावधान हो जाएं. आजकल व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग का धंधा खूब फलफूल रहा है. कई शिकायत पहले भी पुलिस के पास आ चुकी हैं. ताजा मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है जहां पर एक रिटायर्ड कर्मचारी वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ है.