अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन का आरओ खराब होने के कारण यहां पर इलाज के लिए आ रहे मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। तीन दिन से खराब पड़ी इस मशीन की वजह से दूरदराज से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिले में किडनी से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को एकमात्र बेस अस्पताल में भी डायलिसिस की सुविधा मिलती है। अब यहां पर मशीन खराब होने के कारण मरीजों को हल्द्वानी इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि मशीन के आरओ को जल्द सुधरवाने के प्रयास चल रहे हैं। यह आरओ करीब 15 साल पुराना है, इसलिए इसके सही होना मुश्किल है।