DevBhoomi Insider Desk • Mon, 27 Jun 2022 10:00 am IST
नेशनल
भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 17,073 नए केस
भारत में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हर रोज हजारों नए मामले मिल रहे हैं। इसी के साथ देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए केस दर्ज किए। वहीं दूसरी ओर कोरोना से 21 लोगों की जान गई।
वहीं अभी देश में कोरोना के 94,420 मामले सक्रिय हैं। जबकि दूसरी ओर इसी अंतराल में कोरोना के लिए 3,03,604 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ भारत में अब तक कुल 86,10,15,683 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,03,604 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,10,15,683 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19pic.twitter.com/NUkNq1b5co