चमोली-लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर हुए दर्ज मुकदमों को वापस लेने के फैसले को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। देवाल में लॉकडाउन में शराब की दुकान के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया था। प्रशासन ने आपदा व कोविड महामारी अधिनियम में मुकदमे दर्ज किए थे, जो अदालत में चल रहे हैं। मुकदमे वापस लेने पर प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन दानू, ज्येष्ट उपप्रमुख संगीता बिष्ट, कनिष्ट उपप्रमुख हीरा सिंह, जिपंस आशा धपोला, पिंडारी संघर्ष समिति अध्यक्ष युवराज बसेड़ा, प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्कर फर्स्वाण सीएम का आभार जताया।