Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Aug 2023 5:51 pm IST


किसी ने रिश्तेदार के यहां ली शरण तो किसी ने सड़क पर गुजारी रात, मंत्री ने पीड़ितों का जान हाल


हल्द्वानीः नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. खासकर हल्द्वानी में ज्यादा नुकसान हुआ है. जहां कलसिया और रकसिया नाले ने कहर बरपाया है. नाले की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. कई लोगों में मलबा घुस गया. ऐसे में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. उधर, नैनीताल डीएम ने अधिकारियों को बिना देर किए आपदा राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य भी आज मौके पर पहुंची और आपदा पीड़ितों से मिलीं. उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
गौर हो कि बीती मंगलवार को हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में बारिश ने जमकर तबाही मचाई. जिसके चलते काठगोदाम क्षेत्र में कई मकान नदी में समा गए तो कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज आपदा प्रभावित काठगोदाम पहुंची. जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही इंटर कॉलेज में रह रहे आपदा पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जा रही है. उसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी.