चम्पावत(लोहाघाट): जीआईसी लेाहाघाट के प्रभारी प्रधानाचार्य और वाणिज्य प्रवक्ता डीके मिश्रा के सेनानिवृत पर उन्हें विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। प्रवक्ता मिश्रा ने स्वेच्छिक सेवानिवृत ली है। जीआईसी में शिक्षक विक्रमाजीत की अध्यक्षता और भगवान जोशी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि प्रवक्ता मिश्रा की पहली नियुक्ति लोहाघाट में हुई थी। 30 साल की सेवा करने के बाद अपरिहार्य कारणों से उन्होंने स्वेच्छिक सेवानिवृति ली। विद्यालय परिवार ने बताया कि उन्होंने पढाए हुए कई छात्र वर्तमान में उच्च प्रशासनिक पदों पर कार्य कर रहे हैं।